Hindi Diwas celebrated in college on 14 Sept, 2018.
कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि,मुख्य वक्ता Dr के.सी. रल्हन रहे।जिन्होंने हिंदी की वैश्विक स्थिती विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।इस अवसर पर निदेशक श्री एस.एन.गुप्ता जी भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर हिंदी विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन,काव्य पाठ तथा पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन भी हुआ।मुख्य अतिथि ने विजेता छात्राओं को अपने कर-कमलों से पुरस्कार वितरित किये।अदभुत अविस्मरणीय पल।