In Khel Mahakumbh (District Level, KKR) our college girls won 2 Gold medals, 5 Silver medals and 2 Bronze Medals held from 11-12 October 2018.
हमारे महाविद्यालय की खिलाड़ियों ने जिला खेल महाकुंभ में 11/10/18 को दो सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल और 12/10/18 को दो गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। ये मेडलस सोनिया b.a. सेकंड रेसलिंग गोल्ड, जुडो गोल्ड,काजल b.a. फर्स्ट रेसलिंग सिल्वर, रजवंत b.a. फर्स्ट डिसकस सिल्वर ,अन्नू b.a. फर्स्ट हाई जंप सिल्वर, किरण b.a. बी ए सेकंड हाई जंप ब्रॉन्ज,अंकिता b.a. फर्स्ट जुडो सिल्वर,सुखविंदर b.a. थर्ड जुडो सिल्वर मेडलस प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इसी प्रकार 10/10/18 को भी ओपन डिस्टिक साइकिलिंग चैंपियनशिप में हमारी प्लेयर्स ने 2 सिल्वर मेडल लिए। इस तरह हमारे महाविद्यालय में 3 दिन में 11 मेडल और ₹25000 रुपए कैश प्राइज प्राप्त कर कॉलेज का नाम चमकाया। खेलों में सपोर्ट करने के लिए हम हमारी प्राचार्य के आभारी रहेंगे। धन्यवाद।