देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को शिक्षित करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा के परिसर में एन एस एस एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भारत विकास परिषद के सहयोग से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी के सदस्यों, एनएसएस अधिकारियों, पर्यावरण प्रकोष्ठ की संयोजिका, शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं छात्राओं ने देहरादून एवं कोलकाता की लीची के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल अरोड़ा, दीपक चोपड़ा, सचिव सुशील सूद, अध्यक्ष रमेश डांडा, रमेश गुलाटी, सुनील कालड़ा, राजेश पोपली, दिनेश सिंघल इत्यादि मौजूद रहे। महोत्सव का शुभारंभ प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने लीची का पौधा रोपित कर किया। तदुपरांत भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों एवं कॉलेज के स्टाफ ने पौधारोपण किया। डा. रावल ने कहा कि पौधा रोपित करना पुनीत कार्य है।