दिनांक 29 सितंबर 2023 को महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गांव कमोदा में ग्रामीण औरतों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने ग्रामीण स्त्रियों को मेहंदी लगाना सिखाया तथा ग्रामीण स्त्रियों ने उन्हें हाथ के पंखे बनाना बताए, बुनाई के गुर सिखाएं। इस अवसर पर छात्राओं एवं ग्रामीण स्त्रियों ने भजन एवं नृत्य की विभिन्न शैलियां एक दूसरों को सिखाई। प्राचार्या डॉ. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार की कार्य शालाओं से छात्राएं और समाज एक दूसरे के पास आता है। गांव में बुनाई, सिलाई, कढ़ाई, क्रोशिया कलाएं हैं बुनाई कढ़ाई, क्रोशिया आदि अनेक कलाएँ है जो हमारी छात्राएं उनसे सीख सकती हैं । आज ये पुरानी कलाएं युवा पीढ़ी बहुत पीछे छोड़ चुकी है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से आपस में छात्राओं का ग्रामीण स्त्रियों के साथ मेल-जोल बढ़ता है तथा सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ अनिता शर्मा को इस कार्यशाला के आयोजन के लिए बधाई दी।