दिनांक 30.09.2023 को गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में इतिहास विभाग एवं कानूनी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में गांधी के विचारों पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान का मुख्य विषय था Mahatma Gandhi: Did we ever understand. इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता रहे श्रीमान बबलू कृष्ण दास ( You tuber and Blogger ) जो कि Canada के स्थाई निवासी हैं। हमारे मुख्य वक्ता Zoom Meet के जरिये छात्राओं से जुड़े । उन्होंने व्याख्यान के जरिये छात्राओं से महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके विचारो पर अपने विचार रखे। उन्होंने महात्मा गांधी के अध्यात्मवाद, सत्य, अहिंसा एवं मानवाधिकारों के लिए उनके कार्यों पर विस्तार से व्याख्या की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुदेश रावल ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महान पुरुष को शत्-शत् नमन करते हुए उन्होंने इतिहास विभाग एवं कानूनी प्रकोष्ठ विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी।