दिनांक 9 अक्टूबर 2023 प्रतियोगिता प्रकोष्ठ के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री मानवेंद्र शर्मा निदेशक् शेखर इंस्टीट्यूट कुरूक्षेत्र उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ. सुदेश रावल ने मुख्य वक्ता का पुष्पगुछ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। मुख्य वक्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन एक ऐसी दौड़ है जिसमें हम सब चल रहे हैं, भाग रहे हैं लेकिन सही दिशा का पता न होने के कारण यह दौड निरर्थक हो जाती है। उन्होंने छात्राओं को रुचि के अनुसार विषय चुनाव का मार्ग बताया। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का मूल मंत्र, सफलता के मूल मंत्र सिखाएं कि किस तरह छात्रा बैंकिंग, प्राइवेट सेक्टर, यूपीएससी, एचपीएससी एसएससी बोर्ड, पुलिस, एयर फोर्स आदि में जाने हेतु स्वयं को तैयार कर सकती है,अटूट सफलता हासिल कर सकती है। प्राचार्या डॉ. सुदेश रावल ने प्रतियोगिता प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. ममता वालिया को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्राओं में जागरूकता आती है अपना भविष्य संवारने हेतु , करियर चुनने की क्षमता आती है।