बड़े हर्ष एवं गर्व का विषय है कि परम पूज्य महाराज श्री ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी के आशीर्वाद एवम प्रेरणा से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज लोहार माजरा की एनसीसी की 17 छात्राओं ने CTO डॉ. प्रीति शर्मा के नेतृत्व में कनीपला कुरूक्षेत्र में आयोजित 121वें वर्षिक प्रशिक्षण शिविर में सशक्त भागेदारी प्रदर्शित की। यह शिविर महिला बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजीव कुमार(शौर्य चक्र) के नेतृत्व में यह 10 दिवसीय शिविर आयोजित हुआ, जिसमें हरियाणा के 14 महाविद्यालयों और विद्यालयों के 505 एन सी सी कैडटो ने भाग लिया। हमारी 17 छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुऎ सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है कि पहले ही प्रशिक्षण शिविर में हमारी टीम की मिनाक्षी, अमन, सिमरन, का चयन RDC (रिपब्लिक डे कैंप) के लिए हो गया है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुदेश रावल ने शिविर की सफलता के लिए सभी छात्राओं को और CTO डॉ. प्रीति शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर में छात्राएं नेतृत्व के गुण, जीवन में संघर्ष पूर्ण परिस्थितियों से निपटना,आपसी सहयोग, भाई चारे की भावना, कठिन परिश्रम से जीवन में आगे बढ़ाना सीखती हैं। RDC के लिए चयनित कैडटों को विशेष रूप से सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।. .