सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज लोहार माजरा के प्रांगण में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव(14-15 फरवरी)का आज समापन हुआ। समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संदीप गर्ग जी सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी, उपाध्यक्ष श्री टी के शर्मा, गणमान्य ट्रस्टी गण, निदेशक श्री एस एन गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल जी ने मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, रिले रेस 4 इन टू 100 मीटर, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, थ्री लेग रेस, बोरी रेस और लेमन रेस आयोजित की गई। जिसके परिणाम इस प्रकार रहे:- 4×100 रिले रेस में मीनाक्षी आकांक्षा प्रज्ञा सुनैना प्रथम, राजप्रीत स्नेह प्रीत बिंदु द्वितीय, किरण कीर्ति रनजोत कौर, जसकीरत तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की मीनाक्षी, द्वितीय स्थान पर बी बी ए प्रथम वर्ष की प्रज्ञा और तृतीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की सुनैना रही। डिस्कस थ्रो में नीलम प्रथम स्थान पर, दूसरे स्थान पर बी ए द्वितीय वर्ष की सुनैना , तृतीय स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष की आरजू शर्मा रही। बोरी रेस में बीए द्वितीय वर्ष की रनजोत प्रथम स्थान पर ,बीकॉम प्रथम वर्ष की आकांक्षा द्वितीय स्थान पर, बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रज्ञा तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अमृता प्रथम स्थान पर, बीकॉम तृतीय वर्ष की श्वेता दूसरे स्थान पर, बीए द्वितीय वर्ष की सुनैना तीसरे स्थान पर रही। जैवलिन थ्रो में सुनैना बी ए द्वितीय वर्ष की प्रथम, बी ए फाइनल की पूजा,बी ए प्रथम वर्ष की हरमन तीसरे स्थान पर रही। थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान पर जसकीरत एवम कीर्ति, आरजू, रंजोत दूसरे स्थान पर, उर्वशी और नीलम तीसरे स्थान पर रही। लेमन रेस में बी बी ए द्वितीय वर्ष की सुखविंदर प्रथम स्थान पर, बी ए द्वितीय वर्ष की रंजोत दूसरे स्थान पर, बी ए तृतीय वर्ष की उर्वशी तीसरे स्थान पर रही। शॉट पुट में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अमृता प्रथम स्थान पर, बीकॉम तृतीय वर्ष की श्वेता दूसरे स्थान पर, बीए द्वितीय वर्ष की सुनैना तीसरे स्थान पर रही। बी ए द्वितीय वर्ष की सुनैना को बेस्ट एथलीट चुना गया। श्री संदीप गर्ग ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया एवं खेलकूद के क्षेत्र में सशक्त भागीदारी दिखाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जयराम संस्थाएं छात्राओं को खेलकूद संबंधी सारी सुविधाएं मुहैया कराती है ताकि छात्राएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके और महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले एवं हरियाणा का नाम भी स्वर्णिम पटल पर चमका सके।उन्होंने खेल क्षेत्र में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियों के लिए छात्राओं को बधाई एवं शुभ कामनाएं देते हुए विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।निदेशक श्री एसएन गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि एवं सभी धन्यवाद किया।