दिनांक 21 जून 2022 को सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज लोहार माजरा के प्रांगण में आधारशिला एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा *पूर्व छात्र सम्मेलन* संपन्न हुआ जिसमें लगभग 106 छात्राओं ने सशक्त भागीदारी दिखाई। प्राचार्या डॉ सुदेश रावल ने सभी छात्राओं का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं– नृत्य गायन आदि का आयोजन किया गया! कला, वाणिज्य , एवं विज्ञान संकाय की छात्राओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। हमारी छात्राएं आज शिक्षण क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र, बहुराष्ट्रीय कंपनियां, एयर फोर्स पुलिस के अतिरिक्त विदेशों में भी शिक्षा एवं रोजगार प्राप्त कर रही हैं। रोजगार के साथ-साथ हमारी छात्राएं स्वयं का व्यवसाय भी चला रही है। छात्राओं ने अपने विद्यार्थी जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जयराम शिक्षण संस्थान में प्राप्त की गई शिक्षा एवं संस्कार हमें सदैव सही राह दिखाते हैं। यहां के गुरुजनों से प्राप्त उच्च आदर्श हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है कु. शोभा, सुदेश, सतपाल, कमलदीप, मेघा, सुजाता, राधा, पारुल, संजना ,अक्षरा, संध्या, श्वेता, रजवंत,निधि, अल्पना, अंजलि, मंजलि, प्रियंका, मुस्कान आदि छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को याद करते हुए उन्हें अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव माना। सत्र 2001 की छात्रा कु.सुदेश ने Miss Alumni एवम सत्र 2020 की कु.अंजलि ने Miss Personality का खिताब जीता। डॉ रावल ने कहा कि Alumni Meet जैसे आयोजन में छात्र एवं शिक्षक का अद्वितीय मिलन संभव होता है। जिसमें छात्राओं को महाविद्यालय के विकास एवं गतिविधियों की जानकारी मिलती है तथा अपने शिक्षकों से मिलने का सुअवसर भी प्राप्त होता है। इससे छात्राएं महाविद्यालय से अपना जुड़ाव एवं संबंध स्थापित करती हैं। महाविद्यालय एवं छात्र में स्वस्थ एवं सुंदर संबंध बना रहता है। छात्राओं को समृति चिन्ह के रूप में सुंदर उपहार वितरित किए गए।