दिनांक 20 मार्च 2022 को श्री जयराम शिक्षण संस्थान लोहार माजरा में *वार्षिक उत्सव उद्भव* का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल जी ने शिरकत की। जयराम शिक्षण संस्थान के परमाध्यक्ष परम पूज्य महाराज श्री ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, उपाध्यक्ष श्री टी के शर्मा (पूर्व आईएएस) प्रबंधक समिति, वरिष्ठ ट्रस्टी श्री कैलाश गोयल , श्री श्रवण गुप्ता, श्री राजेश सिंगला, श्री टेकचंद, निदेशक श्री एसएन गुप्ता, अभिभावक गण, विभिन्न गांव एवं शहर से उपस्थित गणमान्य अतिथि, चारों शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ सुदेश रावल, श्रीमती अंजू अग्रवाल, डॉ प्रतिभा श्योकंद, सुश्री मनप्रीत कौर, प्राध्यापिका वर्ग एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की भी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। देशभक्ति के साथ-साथ छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता मिशन, शिक्षा एवं सामाजिक जन जागरण पर भी सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों का अत्यंत महत्व है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में होते हुए भी जयराम शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने जिस प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। परम पूज्य महाराज श्री ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी ने इस कार्यक्रम के आयोजक, प्राचार्या, प्राध्यापिकाओं एवं विद्यार्थियों को साधुवाद देते हुए कहा कि जयराम शिक्षण संस्थान किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आज पूरे हरियाणा में इस संस्थान का परचम लहराता है। यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अद्भुत पहचान बना चुके हैं। खेलकूद, सांस्कृतिक, शैक्षिक सभी गतिविधियों में इस संस्थान के विद्यार्थी अपना सानी नहीं रखते। मुख्य अतिथि ने शैक्षिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में अपने कर कमलों से अर्जुन, कदंब एवं रुद्राक्ष के पौधे भी रोपित किए।