आज दिनांक 13 जून 2022 को सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में हिंदी विभाग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वैज्ञानिक श्री हर्ष सोंकेर एवं कार्यक्रम अधिकारी अनुष्का, भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार उपस्थित रहे, स्वयंसेवी संस्था इरादा के जनरल सेक्रेटरी श्री राजपाल पाँचाल् उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ सुदेश रावल ने सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। मुख्य वक्ता श्री हर्ष जी ने BIS Care App के प्रति सभी को जागरुक किया! आभूषण खरीदते समय हॉल मार्क की पहचान करना बताया। उन्होंने कहा कि इस एप के द्वारा हम ठगी से बच सकते हैं। ISI मार्क की पहचान बताई। WTO(वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) की जानकारी दी।ग्राहक इस प्रकार खुद को बाजार में उतार कर, बिना धोखा खाए, उत्कृष्ट उत्पादन खरीद सकता है, इसकी उचित जानकारी प्रदान की। BIS, WGO,HUID के बारे में बताते हुए कहा कि आज हमें जागरूकता की आवश्यकता है। यदि हमें कोई खराब उत्पादन भेजता है तो हम किस प्रकार उसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अच्छे ब्रांड की पहचान करना, पानी, शहद, चाय पत्ती तथा पेय पदार्थों की शुद्धता की पहचान करना सिखाया। प्राचार्या डॉ रावल जी ने कहा कि चंडीगढ़ से आए मुख्य वक्ता हर्ष एवं अनुष्का जी ने आज जागरूकता अभियान के द्वारा हम सभी को जागरूक किया उसके लिए हम उनके आभारी हैं। गणमान्य अतिथियों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने हिंदी एवं वाणिज्य विभाग को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।