दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संगीत विभाग, शारीरिक शिक्षा एवं योगा विभाग के तत्वावधान में Online राष्ट्रीय स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 7 राज्यों के 17 प्रतिभागियों ने सशक्त भागीदारी दिखाई। जिनमें से दिल्ली, सोनीपत, करनाल, शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़, उत्तरांचल, उत्तराखंड आदि स्थानो से सुंदर पोस्टर प्राप्त हुए। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: तनवीर डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ , खुशबू आर्य कॉलेज अंबाला प्रथम स्थान पर रहे। मल्लिका एसएनआरएल जयराम गर्ल्स कॉलेज लोहार माजरा, सोनिया नेगी कोटद्वार उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रही। हिमानी चौधरी राजकीय कॉलेज चौधरी चरण सिंह , तनुजा कोटद्वार उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्या डॉ सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से पता चलता है कि आज का युवा वर्ग योग के महत्व को बखूबी जानता और पहचानता है । आज 7 राज्यों से जो पोस्टर प्राप्त हुए हैं वह सब उच्च स्तरीय है तथा प्रतिभागियों के मनोभावों को दर्शाते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों एवं विजेता छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Images